पहले से और भी खूबसूरत हो गई है ''तुम बिन'' की अमृता , देखें Hot Pics
Saturday, Jan 16, 2016-04:23 PM (IST)

मुंबई : ‘तुम बिन’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अमृता प्रकाश अभिनेत्री होने के साथ मॉडल भी है। अमृता अब काफी मैच्योर हो चुकी है। राजस्थान की रहने वाली अमृता ने बेहद छोटी उर्म जब वह केवल 4 साल की थी में एक्टिंग की शुरुवात की थी। इसके बाद उन्होंने कई कमर्शियल ऐड किए।
अमृता जब 9 साल की थी तो उन्होंने टीवी में किया। इसके बाद साल 2002 में उन्होंने फिल्म ''तुम बिन'' से बॉलीवुड में एंट्री की। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने अपनी पहली फिल्म से दर्शकों के दिल जीते और वह बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के नॉमिनेट भी हुई थी।
इसके बाद उन्होंने टेलीविजन की और रुख किया। वह कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है जैसे कि साथ फेरे ,रिश्ते ,हर घर कुछ कहता है आदि। अमृता मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं लेकिन फिल्म विवाह में छोटी के किरदार ने उन्हें इंडसट्री में एक अलग पहचान दिलाई। इस फिल्म में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।