कौन हैं सतीश कौशिक की पत्नी! इन फिल्मों को कर चुकी हैं प्रोड्यूस
Thursday, Mar 09, 2023-03:30 PM (IST)

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड में हर आंख नम है हर कोई उनके जाने से दुखी है। लेकिन सबसे ज्यादा सदमें में इस वक्त एक्टर की वाइफ शशि कौशिक है। उनका लिए इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है कि सतीश अब इस दुनिया में नहीं हैं। शशि के लिए इस दुखद घड़ी में अपने परिवार को संभालना बेहद कठिन है। आपको बता दें कि सतीश की तरह शशि किसी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक्टिव नहीं है।
सतीश कौशिक की वाइफ ने प्रोड्यूस की हैं ये फिल्में
आपको बता दें कि शशि और सतीश की शादी साल 1985 में हुई थी। शशि कौशिक भी अपने पति की तरह पॉपुलर प्रड्यूसर रही हैं। 'छोरियां छोरो से कम नहीं होती' इस फिल्म का पूरा प्रोडक्शन शशि ने ही संभाला था। इसके अलावा 'कागज' फिल्म में भी शशि ने बतौर को-प्रोड्यूसर काम किया था।
बेटे की मौत से टूट गए थे सतीश
शशि और सतीश की शादी के करीब 9 साल बाद उनका एक प्यारा सा बेटा हुआ, जिसका नाम शानू था। लेकिन महज 2 साल बाद ही शानू ही मौत हो गई। बेटे की मौत ने शशि और सतीश को बिल्कुल तोड़ रख दिया। दोनों की जिंदगी में गमों की डूब गई। इसके बाद माता-पिता बेटे की यादों को भुलाने के लिए खुद को काम में व्यस्त रखने लगे। इसके बाद सतीश के घर में 16 साल बाद नन्ही परी की किलकारियां गूंजी। उनकी बेटी वंशिका सरोगेसी के जरिए हुई।
सतीश और नीना गुप्ता के बीच की दोस्ती भी बेहद स्पेशल थी। इसीलिए जब नीना बिना शादी के ही मां बनने वाली थी तब सतीश कौशिक ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया था और उनके बच्चे को अपनाने की बात भी कही थी। लेकिन नीना ने उस वक्त उनके प्रपोजल को असेप्ट नहीं किया था। इस बारे में एक्टर की वाइफ को भी पता है। एक बार सतीश ने बताया था कि मेरी वाइफ मेरे और नीना के बारे में जानती है। वह हम दोनों की दोस्ती को पूरी तरह समझती है और उसकी रिसपेक्ट करती है।
आपको बता दें कि बी टाउन के जाने माने एक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का निधन हो गया। एक्टर अपने अंतिम समय में काफी खुश थे और अपने दोस्तों सो मिलने दिल्ली आए हुए थे।