बॉक्स ऑफिस पर धमाका! ‘120 बहादुर’ की सोमवार को ₹1.4 करोड़ की कमाई
Tuesday, Nov 25, 2025-04:34 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। Excel Entertainment और Trigger Happy Studios की युद्ध-आधारित महागाथा 120 बहादुर आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है, और देशभर के दर्शक इसे बेहद उत्साह के साथ देख रहे हैं। फिल्म को मीडिया और सेलिब्रिटीज से शुरुआती समीक्षाएं शानदार मिल रही हैं, और हर गुजरते दिन के साथ इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन और मजबूत होता जा रहा है। सोमवार को फिल्म ने ₹1.4 करोड़ की कमाई की है।
120 बहादुर बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मज़बूत साबित कर रही है। सोमवार की ₹1.4 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने स्थिर रफ्तार बनाए रखी है। जैसे ही मंगलवार को टिकट की कीमतें कम होती हैं, उम्मीद है कि और ज्यादा दर्शक फिल्म देखने के लिए थिएटर्स का रुख करेंगे। यह साफ दर्शाता है कि फिल्म दर्शकों के दिल में जगह बना चुकी है, और लोग बड़ी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे हैं।
120 बहादुर 13 कुमाऊँ रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों की अविश्वसनीय वीरता को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है, जिन्होंने 1962 के युद्ध के दौरान प्रतिष्ठित रज़ांग ला की लड़ाई में अटूट साहस के साथ मुकाबला किया। फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका में नज़र आते हैं—वह निडर कमांडर जिन्होंने अपने जवानों के साथ अदम्य साहस दिखाते हुए असंभव परिस्थितियों में भी मोर्चा संभाले रखा। फिल्म की मूल भावना एक शक्तिशाली संदेश में समाई है— “हम पीछे नहीं हटेंगे”, जो उनके अडिग संकल्प और देशभक्ति को दर्शाता है।
फिल्म का निर्देशन रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है और इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (Excel Entertainment) और अमित चंद्रा (Trigger Happy Studios) ने प्रोड्यूस किया है। Excel Entertainment के बैनर तले बनी यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई।
