मीरा जैसी शिवानी की कहानी: कृष्ण की दीवानी हुईं 23 साल की शिवानी, लड्डू गोपाल करेंगी विवाह,वृंदावन से आएगी बारात
Saturday, Mar 23, 2024-04:02 PM (IST)
मुंबई: ये तो सच है कि एक बार किसी की भगवान से लगन लग जाए तो वह जीवन भर उसका होकर रह जाता है। भगवान कृष्ण के अनन्य भक्तों में मीराबाई का नाम सबसे पहले आता है। मीरा की भक्ति माधुर्य भाव की थी और वे भगवान कृष्ण से दीवानों की तरह प्रेम करती थीं। ऐसा ही कुछ हुआ है मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की रहने वाली शिवानी के साथ।
कृष्ण दीवानी मीरा की तरह ही ग्वालियर की शिवानी की कहानी है। शिवानी ने अपना पूरा जीवन भगवानकृष्ण को समर्पित कर दिया है। बचपन से ही भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति रखने वाली शिवानी इस हद तक भक्ति में रम चुकी हैं कि वह अब उन्हीं के साथ सात फेर लेना चाहती हैं।
23 साल की शिवानी ने भगवान लड्डू गोपाल से शादी करने का फैसला किया है। भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे, जिसके बाद धूमधाम से दोनों की शादी कराई जाएगी।
शिवानी ने अपने माता-पिता को भी इसके लिए तैयार कर लिया है। होली के बाद घर में शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. विवाह कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। 15 को हल्दी और तेल, 16 को मण्डप, 17 को बारात आगमन और 18 को विदाई समारोह होगा।
17 अप्रैल को धूमधाम से भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे जहां लड्डू गोपाल के साथ शिवानी परिहार की शादी कराई जाएगी। शिवानी का विवाह ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में बेहद ही सात्विक ढंग से होगा। इस शादी में घर पर 250 से ज्यादा लोगों के भोजनपान की व्यवस्था की गई है।