कॉस्मेटिक सर्जरी को दौरान 29 वर्षीय एक्ट्रेस का निधन, एक-साथ 4 बार पड़ा दिल का दौरा

Thursday, Nov 09, 2023-02:39 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 29 वर्षीय एक्ट्रेस और ब्राज़ीलियाई मॉडल लुआना एंड्रेड अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को कॉस्मेटिक प्रक्रिया के दौरान 4 बार दिल का दौरा पड़ा और उसके बाद उनकी मौत हो गई है। एक्ट्रेस की मौत से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लुआना एंड्रेड की सैन लुइस अस्पताल में लिपोसक्शन सर्जरी के दौरान मौत हो गई थी। सर्जरी के लगभग ढाई घंटे बाद लुआना की दिल की धड़कन रुक गई। डॉक्टरों की लाख कोशिश के बाद भी वे एक्ट्रेस को बचा नहीं पाए। सुबह 5:30 बजे उनका निधन हो गया था। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Luana Andrade (@luandradel)

वहीं, अस्पताल द्वारा जारी किए एक बयान में कहा गया, “सर्जरी बाधित हुई और मरीज का परीक्षण किया गया, जिसमें बड़े पैमाने पर घनास्त्रता का पता चला। जिसके बाद लुआना को आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें दवा और हेमोडायनामिक दिया गया।”

 

सर्जन डिओवेन रुआरो के अनुसार, चैकअप के दौरान लुआना का स्वास्थ्य सही था। ऑपरेटिव से पहले पूरी जांच की गई थी, हालांकि, दुर्भाग्य से हम उन्हें नहीं बचा पाए, जिससे हमें दुखी हैं।" 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News