ट्रेडमिल पर घोड़े से भी तेज दौड़ा 3 साल का बच्चा, वायरल Video देख छूटे लोगों के पसीने
Thursday, Aug 21, 2025-03:24 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर हमने ऐसे कई वायरल वीडियो जरूर देखें होंगे जिसमें बेटे की लाइफ में पेरेंट्स की भूमिका को दर्शाया जाता है, खासकर बच्चे की फिटनेस को लेकर। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें 3 साल का बच्चा अपने पिता की निगरानी में ट्रेडमिल पर 19 किमी/घंटा की स्पीड से दौड़ रहा है जो कि इस उम्र के बच्चों के लिए यह इतना आसान नहीं है। आप देखेंगे कि यह बच्चा कैसे ट्रेडमिल पर हवा से बाते कर रहा है और पीछे से इसका पिता इसमें जोश भरने का काम कर रहा है।
3-year-old kid running at 19.3 km/h on a treadmill.pic.twitter.com/tjCEhU3Vsl
— Massimo (@Rainmaker1973) August 19, 2025
वीडियो को देखने के बाद आप भी अपने बच्चे के लिए फिटनेस रूटीन तैयार कर लेंगे. इस वीडियो को 19 अगस्त को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है और इस पर अब तक 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। बच्चे के ट्रेडमिल पर दौड़ने के इस वीडियो को देख लोगों के भी पसीने छूट गए हैं। स वीडियो पर कई यूजर्स ने अटपटे और भद्दे कमेंट्स पोस्ट किए हैं।