परवरिश हो तो ऐसी...5 साल की बच्ची ने मां के लिए बनाए पराठे, वायरल वीडियो देख बोले लोग- पेरेटिंग हो तो ऐसी

Wednesday, Feb 26, 2025-06:25 PM (IST)


मुंबई:  पेरेंट्सअपने बच्चों के वो पहले टीचर होते हैं जो उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाते हैं। घर का माहौल और संस्कार कैसे हैं यह बच्चे की परवरिश से ही पता चल जाता है। आज के समय में बच्चों का संभालना मुश्किल होता जा रहा है, क्योंकि आज की जनरेशन मोबाइल फोन देखकर बड़ी हो रही है और उन्हें वो सामाजिक माहौल नहीं मिल पा रहा है जो मौजूदा नई पीढ़ी से पहले की सभी पीढ़ियों को मिला था। इस बीच मां-बेटी का एक ऐसा वीडियो सामने आया ह, जो हर पेरेंट्स के लिए एक सीख हो सकता है।

View this post on Instagram

A post shared by Tanushree A. Mehta | Momblogger | Education | Youtuber (@tanushree.momandmore)

 

मोबाइल फोन युग में बच्चों को कैसे डील कर उनमें कैसे स्किल पैदा करना है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक मां अपनी 5 साल की बच्ची को किचन का काम सिखा रही है जो आगे चलकर उसके बहुत काम आने वाला है। जैसे-जैसे इस बच्ची की मां बता रही है ठीक वैसे-वैसे यह बच्ची उन्हें फॉलो कर रही है। किचन में इस बच्ची की मां इस बात का भी ध्यान रख रही है कि बच्ची को कोई नुकसान ना पहुंचे। अब सोशल मीडिया पर बच्ची और उसकी मां का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News