70 की उम्र में भेड़ से भिड़ा गुलाब पहलवान, बाबा की बहादुरी देख छूटे लोगों के पसीने

Friday, Dec 27, 2024-05:10 PM (IST)

मुंबई: गांव में होने वाले अजीबो-गरीबों कारनामों से पहले दुनिया वाकिफ नहीं थी लेकिन जब से सोशल मीडिया ने दस्तक दी है तब से लोगों की नजर दूर-दराज के क्षेत्रों पर भी जाने लगी है। अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के एक देसी खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में 70 साल का बूढ़ा भेड़ से टक्कर लेता दिख रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक लाल लंगोट पहने 70 साल के बूढ़े बाबा जमीन पर बैठ काले रंग के भेड़ से टक्कर ले रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by 🇧🇾 प्रतीक यदुवंशी 🇧🇾 (@officialpratikyadav)

आप देखेंगे कि बाबा जमीन पर बैठकर भेड़ को बार-बार इशारा करते हैं कि वो आए और उनके कंधे पर आकर टक्कर मारे. भेड़ ठीक वैसा ही करता है और बाबा बार-बार भेड़ की टक्कर से दूर जाकर पड़ते हैं, लेकिन बाबा यहीं नहीं रुकते है, बल्कि भेड़ को बार-बार टक्कर मारने के लिए कहते रहते हैं। वहीं। इस खौफनाक खेल को देखने के लिए बाबा के चारों ओर देखने वालों की भीड़ भी जुटी है। यह नजारा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के मऊ का है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News