डियर मैडम..मैं नहीं आऊंगा..सातवीं के बच्चे ने प्रिंसीपल को लिखी ऐसी एप्लिकेशन, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Monday, Aug 12, 2024-05:41 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया आए दिन अजीबों गरीब किस्से और वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देख कई बार हंसी कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता है। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सातवीं क्लास के बच्चे की प्रिंसिपल को लिखी लीव एप्लीकेशन वायरल हो रही है, जिसे पढ़कर हर कोई लोटपोट हो रहा है। यूजर्स इस पोस्ट पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपने-अपने मजे ले रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एप्लीकेशन में देखा जा सकता है कि सातवीं कक्षा के एक बच्चे ने प्रिंसिपल को छुट्टी के लिए आवेदन लिखा है। उसने अपनी लीव एप्लीकेशन में लिखा- डियर प्रिंसीपल मैडम..'मैं नहीं आऊंगा', 'नहीं आऊंगा, नहीं आऊंगा'.।आगे थैंक यू लिखने के बाद छात्र ने फिर से स्कूल नहीं आने की बात दोहराते हुए लिखा, 'आऊंगा ही नहीं मैं।' आखिर में स्टूडेंट ने तारीख के साथ अपना सिग्नेचर किया है।
रोलेक्स यूजर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 672,781 लोग लाइक कर चुके हैं और लगातार कमेंट्स आ रहे हैं।