माधुरी दीक्षित के गाने ‘चोली के पीछे क्या है'' पर छोटी बच्ची ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख हक्के-बक्के रह गए लोग
Sunday, Jul 28, 2024-05:40 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखने को मजबूर हो जाते हैं। अब हाल ही में एक छोटी सी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। वीडियो में नन्ही सी एक बच्ची माधुरी दीक्षित के गाने में ऐसे डांस मूव्स कर रही हैं कि हर कोई देखने वाला उसे लाइक किए बिना आगे नहीं बढ़ पा रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्ही सी बच्ची माधुरी दीक्षित के सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है' पर किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करती नजर आ रही है। छोटी सी बच्ची का यह खूबसूरत डांस देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।
बच्ची का ये वीडियो साक्षी द्विवेदी नाम के इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। यूजर्स के इस पर ताबड़तोड़ कमेंट आ रहे हैं।