शख्स ने बच्चे के खिलौने से किया ऐसा जुगाड़, घर से भाग जाएंगे कोने-कोने में छिपे मच्छर!
Saturday, Mar 22, 2025-02:31 PM (IST)

मुंबई: गर्मियां शुरु होते ही मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. ऐसे में लोग मच्छरों से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय और तरीके ढूंढते हैं। कोई अगरबत्ती जलाता है तो कोई मच्छरों से बचने के लिए क्रीम लगाता हैलेकिन इन सबके बावजूद भी मच्छर पूरी तरह से घर से बाहर नहीं जाते। इसी समस्या से बचने के लिए एक शख्स ने एक गजब का जुगाड़ किया है जिससे मच्छर बिना किसी परेशानी के घर के कोने-कोने से निकलकर भाग जाएंगे। इसी जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने मच्छर मारने वाली कॉइल को बच्चे के खिलौने के 2 पंखों में फंसाकर उसे घर की ज़मीन पर छोड़ दिया है जिसके चलते वह खिलौना घर के कोने-कोने में जाकर वहां छिपे मच्छरों तक पहुंच रहा है। मच्छरों को भगाने का यह आसान जुगाड़ लग रहा है लेकिन ऐसा सोचने के लिए भी दिमाग खुराफाती होना जरूरी है। 9 सेकंड की इश क्लिप में दिखाए गए इस छोटे से आइडिया ने लोगों को हिला कर रख दिया है।