आमिर के घर में बजेंगी शहनाइयांः जल्द ही मंगेतर नुपूर संग सात फेरे लेंगी आइरा खान, 3 दिन चलेंगे फंक्शन
Thursday, Sep 14, 2023-11:31 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया, लेकिन वह अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। आइरा खान ने पिछले साल सितंबर के महीने में बॉयफ्रेंड नुपूर शिखारे संग इंगेजमेंट की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि आइरा जल्द ही मंगेतर संग शादी करने जा रही हैं। आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी अगले साल की शुरुआत में शादी के बंधन में बंधने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आइरा खान मंगेतर नुपूर शिखरे के साथ 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करने वाली हैं। उसके बाद सारे फंक्शन राजस्थान के उदयपुर में होंगे।
रिपोर्ट्स में बताया गया कि कोर्ट मैरिज के बाद आइरा और नुपूर की शादी के फंक्शन उदयपुर में होंगे। ये फंक्शन तीन दिन तक चलेंगे। इस फंक्शन में दोस्तों के साथ फैमिली मेंबर शामिल होने वाले हैं। कहा जा रहा है कि बेटी की शादी को लेकर आमिर खान बेहद एक्साइटेड हैं और वह तैयारियों में लगे हुए हैं।
एक इंटरव्यू में आमिर खान की बेटी आइरा ने नुपूर संग अपनी मुलाकात पर बात करते हुए कहा था- पोपाय ने मुझे ट्रेन करना शुरू किया था जब मैं 17 साल की थी। मैं उन्हें सुपरफिट इंसान की तरह देखती थी। उन्हें मैं बहुत एडमायर करती थी। उसके बाद हम दोस्त बन गए थे और फिर हमने डेट करना शुरू कर दिया था।