सैयारा की पाॅपुलैरिटी पर आमिर खान का बयान,बताया क्यों Gen Z को इतनी पसंद आ रही है फिल्म
Wednesday, Jul 30, 2025-01:24 PM (IST)

मुंबई: बाॅक्स ऑफिस पर इस समय मोहित सूरी के निर्देशन में बनी सैयारा के ही चर्चे हैं।सैयारा ने अपनी रिलीज के 12 दिन पूरे करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस लव स्टोरी फिल्म ने नौजवानों पर अलग ही जादू कर दिया है जिसे देखो वो सैयारा बनकर घूम रहा है।
चारों तरफ बस सैयारा की ही चर्चा हो रही है। फिल्म की हाइप बढ़ने से इसकी कमाई में भी बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अब बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म सैयारा पर भी बात की। फिल्म को मिल रही सफलता को देखकर आमिर खान ने इसके कारणों का खुलासा किया।
आमिर ने इवेंट के दौरान युवाओं के बीच 'सैयारा' की पॉपुलैरिटी पर बात करते हुए कहा- 'मुझे लगता है कि अलग-अलग पीढ़ियां अलग-अलग कंटेंट की ओर बढ़ती हैं, जो उनके कंटेंट के प्रकार पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि युवा दर्शक, उदाहरण के लिए, 'सैयारा' को पसंद कर रहे हैं, जो एक बड़ी हिट है। हर एक ग्रुप का एक टेस्ट होता है। एक क्रिएटिव व्यक्ति के रूप में, मैं चाहता हूं कि मैं हर किस्म की फिल्म बना सकूं।'
आमिर ने आगे कहा- 'Gen Z के लिए भी बना सकूं, युवा पीढ़ी के लिए भी बना सकूं और लोगों के लिए भी बना सकूं अलग-अलग विषय चुनूं। इससे मुझे ऐसा करने की आजादी मिलती है।'
बता दें कि आमिर खान इन दिनों फिल्म सितारे जमीन पर Sitaareको लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने एक बड़ा कदम उठाया है जिसकी हर कोई सरहाना करता दिखाई दे रहा है। आमिर खान ने अपनी फिल्म को ओटीटी पर न बेचकर बल्कि यूट्यूब पर इसे दिखाने का फैसला किया है।