बेटे जुनैद के लिए आमिर खान ने छोड़ी स्मोकिंग, बोले-सिगरेट और पाइप पीने में बहुत मजा आता था, लेकिन अब मैंने..

Sunday, Jan 12, 2025-01:49 PM (IST)

मुंबई. आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 7 फरवरी को पर्दे पर रिलीज हो रही है। इसी बीच हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ।  इस दौरान जुनैद के पिता आमिर खान ने एक अहम खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी लंबे समय से चल रही बुरी आदत, यानी स्मोकिंग को छोड़ दिया है। 

 

ट्रेलर लॉन्च के दौरान आमिर खान ने कहा कि सिगरेट और पाइप पीने में उन्हें बहुत मजा आता था, लेकिन अब उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा- यह एक ऐसी आदत थी जिसे मैं बहुत पसंद करता था। तंबाकू एक ऐसी चीज है, जिसका सेवन करके मुझे आनंद मिलता था। हालांकि, यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। मुझे खुशी है कि मैंने इसे छोड़ दिया है।" उन्होंने यह भी बताया कि वह कई सालों से सिगरेट पी रहे थे, और अब पाइप का इस्तेमाल करते थे।


आमिर खान ने खुलासा किया कि यह निर्णय उन्होंने अपने बेटे जुनैद के लिए लिया, जो फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी थी कि ये आदत छोड़ने से मुझे अच्छा परिणाम मिलेगा। एक पिता के तौर पर मैंने फैसला किया कि मैं इस बुरी आदत को छोड़ूंगा।"

PunjabKesari

 

आमिर के इस फैसले से यह भी साबित होता है कि वह अपने बेटे की खातिर अपनी पुरानी आदतों से दूर हो रहे हैं।

बात करें जुनैद खान की अपकमिंग फिल्म लवयापा की तो इसमें वह दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी निर्देशन किया था। लवयापा को फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तनविका परलीकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह जुनैद और खुशी की पहली थियेटर रिलीज फिल्म होगी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News