आमिर खान ने बताई ''सितारे ज़मीन पर'' की सफलता की वजह, कहा- मैं हमेशा कहानी पर भरोसा करता हूं

Monday, Dec 08, 2025-01:11 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर इसी साल 20 जून को रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। वहीं, अब हाल ही में आमिर ने सितारे ज़मीन पर की सफलता को लेकर खुलकर बात की है।

 

हाल ही में एक समिट में शामिल हुए आमिर खान से जब सितारे ज़मीन पर की सफलता को लेकर पूछा गया तो एक्टर ने कहा- “यह मेरे लिए बहुत हिम्मत देने वाली बात है, क्योंकि मैं हमेशा से कहानी पर भरोसा करता हूँ। मेरा मानना है कि किसी भी जॉनर की फ़िल्म हो, एक्शन या थ्रिलर उसमें अच्छी कहानी ज़रूरी है। टेक्नोलॉजी बदलती रहती है, लेकिन यह नहीं बदलता कि लोग कहानी से जुड़ते हैं। मेरे लिए तो यह मेरे काम की सबसे बुनियादी बात है।”

 

इससे पहले जब उनसे पूछा गया, “सितारे ज़मीन पर के लिए ऐसा कौन-सा तारीफ़ भरा कमेंट मिला जिसने आपको सच में हैरान कर दिया?” तो एक्टर ने कहा, “दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देखना बहुत भावुक करने वाला था। खासकर वे लोग जो किसी दिक्कत से गुज़र रहे हैं, जो न्यूरोएटिपिकल हैं उनकी प्रतिक्रिया, उनके परिवार वालों की प्रतिक्रिया, माता-पिता, भाई-बहनों की ख़ुशी…यह सब देखना बहुत दिल छू लेने वाला था। मुझे लगता है कि इस कम्युनिटी ने इस फ़िल्म को सच में अपना लिया और यह देखना बहुत अच्छा लगा। इसके साथ ही, मुझे यह भी बहुत ख़ुशी हुई कि फिल्म दुनिया भर के आम दर्शकों से भी जुड़ पाई।”

 

काम की बात करें तो आमिर खान के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट हैं। हाल ही में उन्होंने हैप्पी पटेल की घोषणा की है, जो उनके अपने बैनर आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बन रही है। इसके साथ ही वह लाहौर 1947 में भी नज़र आएंगे, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News