आमिर खान को मिलेगा आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड, यह सम्मान हासिल करने वाले पहले एक्टर होंगे ''मिस्टर परफेक्शनिस्ट''

Monday, Nov 03, 2025-05:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने तीन दशक से भी ज़्यादा लंबे करियर में उन्होंने सिनेमा को कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी हैं। वहीं, अब सिनेमा में उनके काम को सम्मान देने के लिए उन्हें पहला “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” दिया जाएगा।

महान कलाकार आर.के. लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देने के लिए, उनके परिवार ने पहला “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” शुरू करने का ऐलान किया है। ऐसे में इस सम्मान के पाने वाले पहले एक्टर आमिर खान होंगे। 


यह अवॉर्ड 23 नवंबर 2025 को पुणे में आमिर खान को दिया जाएगा। इस मौके पर ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान का लाइव कॉन्सर्ट भी होगा। समारोह शाम पांच बजे एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा, जहां संगीत और यादें मिलकर उस महान कार्टूनिस्ट को सम्मान देंगी।

 

इस पर बात करते हुए कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की बहू उषा लक्ष्मण ने कहा, “आर.के. लक्ष्मण परिवार ने 23 नवंबर को एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में ए.आर. रहमान का लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट आयोजित किया है। इस इवेंट के दौरान हम आर.के. लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देंगे और पहला आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस शुरू करेंगे।”

उन्होंने यह भी पुष्टि की कि आमिर खान को इस पहले अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा,“यह हमारे परिवार की तरफ से लक्ष्मण जी को दी जाने वाली सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।”

बता दें, दिवंगत आर.के. लक्ष्मण भारत के सबसे पसंदीदा कार्टूनिस्टों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने कार्टून के ज़रिए आम लोगों की ज़िंदगी, उनकी मुश्किलें और समाज की सच्चाई को हंसी और सोच के साथ पेश किया, जिससे लोग न सिर्फ हंसते थे बल्कि सोचने पर भी मजबूर हो जाते थे। उन्होंने अपने भाई आर.के. नारायण द्वारा लिखी मशहूर टीवी सीरीज़ “मालगुड़ी डेज़” के लिए भी स्केच बनाए थे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए