भाई हमारा जज्बा कहां है? सिर्फ फौज ही...भारतीयों पर सवाल उठा ट्रोल हुए अभिनव शुक्ला
Thursday, Apr 24, 2025-02:27 PM (IST)

मुंबई: 22 अप्रैल को जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में मजे ले रहे कई परिवारों की हंसती खेलती जिंदगियां उजड़ गईं।इस दर्दनाक घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक सभी पहलगाम आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। अली गोनी, हिना खान, आसिम रियाज समेत कई टीवी सितारों ने इस हमले पर अपनी भड़ास निकाली है और मरने वालों के प्रति संवेदनाएं भी जाहिर की है।
टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी सोशल मीडिया पर आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया है हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर हमले के बारे में बात करते हुए भारतीयों पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं और उनसे तीखे सवाल तक पूछा है।
अभिनव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा-'मैंने उन सैकड़ों पाकिस्तानी स्ट्रीट वीडियो देखे हैं जहां एक इंटरव्यू लेने वाला आम लोगों से भारत के बारे में पूछता है और 99% पाकिस्तानी जवाब देते हैं ‘तो क्या!! भारत बड़ा देश है, परमाणु ताकत है, ज्यादा कामयाब है पर हम में जज्बा है।
और हम भारतीय
1.) उठते हैं: ये सब राजनीतिक साजिश है, आतंकवादी युवाओं को गुमराह कर रहे हैं।
2.) लेफ्ट विंग : ये सब राइट विंग द्वारा फैलाई गई नफरत के कारण है।
3.) जेन जेड: भाई जो हुआ वो दुखद था, मैं कोई वीडियो नहीं देखना चाहता या इसके बारे में बात नहीं करना चाहता… मेरी वाइब नहीं है भाई।
4.) न्यूज मीडिया: सबसे पहले हम लाए हैं आपके लिए बड़ी खबर…
5.) बॉलीवुड: जो हुआ बहुत कायरतापूर्ण है, हम सभी चाहते हैं कि शांति हो… सभी ठीक हों!
भाई हमारा जज्बा कहां है? सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाए ?'
अभिनव शुक्ला ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय पर सवाल उठाए हैं और उनसे उनका जज्बा पूछा है। अभिनव शुक्ला के इस ट्वीट के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स उल्टा उनको ही ट्रोल करने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सबसे पहली बात तो यह कि आप पाकिस्तानी सड़कों के वीडियो क्यों देख रहे हैं?' आपके जज़्बा सवाल का जवाब आपकी तीसरी लाइन में है –'हम विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं उनके विपरीत। हमें भारतीय सेना पर भरोसा है, वे अच्छी तरह से सुसज्जित हैं और बदला लेने में सक्षम हैं।',दूसरे यूजर ने बोला, 'बताओ अभिनव भाई आपने क्या जज्बा दिखाया? कीबोर्ड आपने चला लिया। अपने ही नागरिकों की कमियां आपने निकाल ली। वाह मेरे भाई।'
गौरतल है कि कश्मीर की वादियों में 22 अप्रैल को पहलगाम में 28 निहत्थे पर्यटकों की मौत के बाद पूरा देश सदमे में है।