नहीं रहे फेमस एक्टर और सिंगर मैल्कम-जमाल वार्नर, स्विमिंग के दौरान पानी में डूबने से हुई मौत

Tuesday, Jul 22, 2025-10:50 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क.  हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में फिर एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बीते दिन मशहूर एक्टर टॉम ट्रूप के देहांत की खबर सामने आई थी, वहीं अब फेमस अमेरिकन एक्टर और सिंगर मैल्कम-जमाल वार्नर का भी 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 
 
मैल्कम-जमाल वार्नर के निधन की वजह काफी दर्दनाक रही। बताया जा रहा है कि रविवार को एक्टर कोस्टा रिका के लिमोन प्रांत के प्लाया कोक्लेस बीच पर स्विमिंग करने गए थे। तैरते वक्त अचानक वह पानी में डूबने लगे और दम घुटने से मौके पर उनकी मौत हो गई। उनके निधन की पुष्टि कोस्टा रिका के न्यायिक जांच विभाग ने की है।  

View this post on Instagram

A post shared by Malcolm-Jamal Warner (@malcolmjamalwar)

न्यायिक जांच विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए बताया है कि एक्टर और सिंगर मैल्कम-जमाल वार्नर की तैरते वक्त पानी में डूबने से मौत हो गई। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर रविवार को समंदर में स्विमिंग कर रहे थे। उसी वक्त पानी की तेज लहर उनकी ओर आई और उन्हें अपने साथ में बहा ले गई। ये हादसा दोपहर को हुआ, जब मैल्कम अपनी जान गंवा बैठे।
  
 बता दें, मैल्कम-जमाल वार्नर अमेरिकन फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर थे, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों और टीवी शोज में काम किया।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News