अभिनेता दारासिंग खुराना ने राजघाट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह का उद्घाटन किया

Sunday, Jan 26, 2025-11:50 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : राजघाट, जो भारत की आज़ादी की लड़ाई का एक खास स्थान है, ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी। जाने-माने परोपकारी और अभिनेता दारासिंग खुराना ने नेताजी की 128वीं जयंती के मौके पर आयोजित भव्य समारोह का शुभारंभ किया।  

PunjabKesari

यह कार्यक्रम नेताजी को सम्मान देने के लिए रखा गया था, जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। दारासिंग खुराना ने समारोह की शुरुआत दीप जलाकर और नेताजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर की।  

PunjabKesari

सभा को संबोधित करते हुए खुराना ने कहा, “नेताजी सुभाष चंद्र बोस साहस और देशभक्ति का प्रतीक थे। उनकी सोच और उनका जज़्बा आज भी हम सभी को प्रेरणा देता है। उनके जीवन को याद करना और उनके योगदान को सम्मान देना मेरे लिए गर्व की बात है।”

कार्यक्रम में 9 राज्यों से आए 114 शिक्षक, कई गणमान्य व्यक्ति, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्य, छात्र, और आम जनता शामिल हुई। सबने नेताजी को याद किया, जिन्होंने कहा था, “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा।” राजघाट के निदेशक ज्वाला प्रसाद भी इस अवसर पर मौजूद थे।  

PunjabKesari

स्कूल के बच्चों ने नेताजी के जीवन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इतिहासकारों और विद्वानों ने नेताजी के भारतीय राष्ट्रीय सेना और स्वतंत्रता संग्राम में दिए योगदान पर अपने विचार रखे।

PunjabKesari  

दारासिंग खुराना, जो सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं, ने युवाओं से कहा कि वे नेताजी के जीवन से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा, “नेताजी का आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का संदेश आज भी बहुत मायने रखता है। अगर हम उनके विचारों को अपनाएं, तो हम सही मायनों में उन्हें सम्मान दे पाएंगे।”

PunjabKesari

समारोह का समापन नेताजी के आदर्शों को अपनाने की प्रतिज्ञा और राष्ट्रगान के साथ हुआ। सूरज ढलते ही राजघाट देशभक्ति के जज्बे से भर गया, और वहां मौजूद हर कोई नेताजी के बलिदानों को याद कर प्रेरित हुआ।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News