''इश्कबाज'' की एक्ट्रैस ने अपनाया नया लुक, अब दिखने लगी है एेसी...

Wednesday, May 17, 2017-10:18 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस अंजली मुखी का सीरियल 'इश्कबाज' में एक नया अवतार देखने को मिलेगा। वह शो में बाल्ड लुक में नजर अएंगी। नकुल मेहता और सुरभि चंदन स्टारर शो में अंजली लीड एक्ट्रैस अनिका उर्फ सुरभि की मां नयनतारा का रोल प्ले कर रही हैं जो कि जल्द शो में मेकर्स की डिमांड पर बिना बाल वाले लुक में दिखाई देंगी। इस लुक के लिए अंजली मेकअप का सहारा ले रही हैं उन्होंने रियल में बाल नहीं कटवाए हैं। हाल ही में अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक की फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो पहली किसी शो में ऐसा लुक अपना रही हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि अंजली ने बातचीत में बताया, "मैं पहली बार टीवी पर ऐसे लुक में दिखने वाली हूं। मैं इस लुक को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। लेकिन पहले इस लुक के लिए मैं काफी नर्वस थी। इसे लेकर मैंने काफी सोचा, फिर मेकर्स से बातचीत की। जब मुझे लगा कि ये जरूरी है तो मैंने फिर उन्हें हां कहा था। इस लुक के साथ मैंने शूटिंग शुरु कर दी है। मुझे इस लुक में तैयार होने के लिए पूरा ढाई घंटे का वक्त लगता है।" 


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News