समंदर किनारे योगा कर रही एक्ट्रेस को अचानक अपनी चपेट में ले गई तेज लहर, मौत का खौफनाक वीडियो आया सामने

Tuesday, Dec 03, 2024-10:45 AM (IST)

मुंबई. मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती रहती है। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि एक रशियन एक्ट्रेस की खौफनाक तरीके से मौत हुई है। खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस वेकेशन मनाने के लिए थाईलैंड गई थी, लेकिन वहां उसके साथ ऐसा खौफनाक हादसा हुआ, जिसमें उसकी जान ही चली गई। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है।
 


खबरों की मानें तो 24 वर्षीय कामिला बेल्यात्सकाया नामक रशियन एक्ट्रेस का नाम एक्ट्रेस समंदर किनारे चट्टान पर योगा मैट बिछाकर खूबसूरत नजारे का आनंद ले रही थीं, लेकिन अचानक से एक भयंकर लहर आई और उन्हें अपने साथ पानी में बहाकर ले गई।


बताया जा रहा है कि कई लोगों ने कामिला को बचाने की कोशिश भी की, लेकिन कोई भी उन्हें बचा नही पाया। बाद में उनकी लाश समंदर में कई किलोमीटर दूर मिली।
 
कहा जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ, कामिला उस जगह को बहुत पसंद करती थीं। वे कई बार सोशल मीडिया पर इस जगह की तारीफ कर चुकी थीं और इसे धरती की सबसे अच्छी जगह बताया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, 'मुझे समुई बहुत पसंद है, लेकिन ये जगह, इसका चट्टानी समुद्र तट, वो चीज है जो मैंने अपनी जिंदगी में सबसे अच्छा देखा है। ब्रह्मांड का धन्यवाद कि मैं यहां हूं। मैं बहुत खुश हूं, सच में बहुत खुश हूं'। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News