एक्ट्रेस Shabana Azmi ने दोस्तों संग मनाया 74वां जन्मदिन, एक्ट्रेसेस ने खास अंदाज में दी बधाई
Thursday, Sep 19, 2024-02:31 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बुधवार को अपना 74वां जन्मदिन खास अंदाज में मनाया। इस मौके पर रिचा चड्ढा, फराह खान, उर्मिला मातोंडकर, और विद्या बालन जैसे कई सितारे पार्टी में शामिल हुए। फराह खान ने इस बर्थडे पार्टी की कुछ झलकियां भी साझा कीं।
बता दें, एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने जन्मदिन पर अपने फिल्मी करियर के 50 सालों का जश्न मनाया। उन्होंने इस विशेष अवसर पर बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल से हैं। पार्टी में उनके करीबी दोस्तों और बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस का जमावड़ा देखा गया।
फराह खान ने दिया खास संदेश
इस खास मौके पर फराह खान ने एक फनी वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक फूलों के बुके को 50 के आकार में दिखाया और शबाना आजमी की तरफ कैमरा घुमाया, कहकर पूछा, "हम लिविंग लेजेंड शबाना आजमी के 50वें जन्मदिन पर हैं। क्या यह सच में 50वां है?"
विद्या और उर्मिला की मस्ती
इस दौरान उर्मिला मातोंडकर शबाना के पास आईं और गले लगाते हुए कहा, "50वां? यह आपका 50वां है?" विद्या बालन ने भी मजाक में कहा, "नहीं, नहीं। 40वां न?" दोनों ने शबाना को शुभकामनाएं दीं।
सितारों की बधाई
शबाना आजमी के जन्मदिन पर कई नामी चेहरों ने उन्हें बधाई दी। उर्मिला मातोंडकर ने भी खास पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने शबाना को मां के रूप में सराहा। दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें साझा कीं, जो अभिनेता अली फजल ने क्लिक की थीं।
इस खास मौके पर शबाना आजमी को बॉलीवुड के सितारों से मिली ढेर सारी शुभकामनाएं।