''चक दे इंडिया'' की एक्ट्रेस के पिता की हालत गंभीर, US से इंडिया आई फैमिली, मांगी जल्द ठीक होने की दुआ
Tuesday, Nov 11, 2025-02:51 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से इस वक्त काफी चिंता में डाल देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। पहले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की बिगड़ी तबीयत, फिर अभिनेता प्रेम चोपड़ा अस्पताल में भर्ती और अब फेमस एक्ट्रेस विद्या मालवड़े के पिता की सेहत बिगड़ गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद विद्या के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर दी है और बताया कि इस मुश्किल वक्त में परिवार उनके जल्द सही होने की दुआ मांग रहा है।

फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी विद्या मालवड़े ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जो लोग भी मुझे मैसेज कर रहे हैं, उन सभी से सॉरी। हमारे नो शुगर, नो ग्रेन चैलेंज के बाकी मेन्यू पोस्ट न करने के लिए माफी। जैसा कि आप लोग जानते हैं, मेरे पापा की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा और वह अभी भी वहीं हैं। इस वजह से मेरे लिए अपने मेन्यू बनाने और उन्हें पोस्ट करने के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो गया। क्योंकि उनकी सेहत जाहिर है मेरी पहली प्रायोरिटी है।'
विद्या ने आगे लिखा, 'मेरी फैमिली US से यहां आई हुई है। और हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम 2026 से पहले दिसंबर में 2 हफ्ते का चैलेंज कर पाएंगे। आपकी शुभकामनाओं, दुआओं और दयालुता के लिए धन्यवाद।'
विद्या मालवड़े का करियर
काम की बात करें तो विद्या मालवड़े ने विक्रम भट्ट की फिल्म 'इंतेहा' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। बाद में विद्या ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'चक दे इंडिया' में काम किया। इसके बाद वह और भी कई फिल्मों में नजर आईं।
