अदा शर्मा ने बप्पी लहरी संग शेयर की अपनी ब्रालेस तस्वीर, सिंगर संग ज्वेलरी की तुलना करने पर भड़के लोग,बोले-''धिक्कार है आप पर''

Thursday, Feb 24, 2022-06:25 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अदा शर्मा अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्चा रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। दरअसल, अदा ने ये तस्वीर दिवंगत बप्पी लहरी के साथ शेयर की है। इस फोटो को लेकर उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। 

PunjabKesari


अदा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक कोलाज शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक ओरेंज कलर का ब्लेजर पहना है और कुछ गहने भी हाथ और गले मे पहने हैं। उनके इस कोलाज में दिवंगत बप्पी लहरी भी हैं और उन्होंने ने भी खूब गहने पहने हैं। अदा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ''किसने बेहतर पहना है?'' 

PunjabKesari


इस पोस्ट के बाद अदा यूजर्स के निशाने आ गईं और लोग उन्हें ट्रोल करने लग गए। एक यूजर ने लिखा, ''आप पर धिक्कार है... क्या ये समय इस दिव्य आत्मा के खिलाफ मजाक करने का है?'' दूसरे यूजर ने कहा, ''आप खुद की तुलना एक ऐसे आइकॉन से कर रही हैं जिसने सोने और सन ग्लास पहनने का खुद का अपना चलन चालू किया, माफ कीजिए, आप कुछ भी नहीं हैं।''  


बता दें, बप्पी लहरी का 15 फरवरी,2022 को निधन हो गया था। वह 69 वर्ष के थे। उनके निधन से उनके चाहने वालों को बड़ा झटका लगा था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News