लाल साड़ी,माथे पर बिंदी और मांग में सजा सिंदूर...सुहागन अवतार में Cannes पहुंची अदिति राव हैदर, भारतीय नारी के रूप में लूटी महफिल
Thursday, May 22, 2025-09:37 AM (IST)

मुंबई: उर्वशी रौतेला, अनुष्का सेन, जान्हवी कपूर के बाद अब एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी 78वें कान फिल्म फेस्टिवल पहुंची हैं। अदिति राव हैदरी की कान्स फेस्टिवल से कुछ तस्वीरें सामने आईं जिससे कोई भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं हालांकि फोटोज रेड कार्पेट की नहीं हैं, बल्कि समंदर के किनारे की है जिसमें उन्होंने एकदम भारतीय नारी के रूप में सबका दिल जीत रही हैं।
कान फिल्म फेस्टिवल में हर बार एक्ट्रेसेस को गाउन में देखा जाता है। लेकिन अदिति राव हैदरी ने रेड साड़ी चुनी। ब्लू पट्टी वाली रेड साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। इस साड़ी को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है।
अदित ने गोल्डन चोकर नेकलेस पेयर किया था और कानों में गोल्डन स्टड्स पहने थे। ये जूलरी उनकी साड़ी के साथ खूब जच रही थी।
इसके साथ ही उन्होंने मांग में सिद्धार्थ के नाम का सिंदूर सजाया। उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई हौ और मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी की है।
गौरतलब है कि अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से 2024 में तेलंगाना के वानापार्थी में शादी की थी। दोनों की ये दूसरी शादी थी। इनका पहले पार्टनर से तलाक हो गया था और ये लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
काम की बात करें तो अदिति राव हैदरी को आखिरी बार 'हीरामंडी' सीरीज में देखा गया था। और अब वह इम्तियाज अली की वेब सीरीज 'ओर साथी रे' की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें अविनाश तिवारी हैं।