'बोटॉक्स-फिलर्स को ना कहें...'शेफाली जरीवाला के निधन के बाद मल्लिका शेरावत का 'नो मेकअप' Video
Tuesday, Jul 01, 2025-10:18 AM (IST)

मुंबई: शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। उन्होंने 42 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। हेल्दी लाइफस्टाइल जीने वाली शेफाली की मौत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं। व्रत होने के कारण वो भूखे पेट थीं, इसके बावजूद उन्होंने इंजेक्शन की मदद से दवाई ली। इसके बाद ही उनकी हालत खराब होने लगी। उन्हें बेहोशी की हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया था लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अब शेफाली की मौत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपना एक 'नो-मेकअप' और 'नो-फिल्टर' वीडियो शेयर किया। उन्होंने फैंस को बोटॉक्स या फिलर्स के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी। इसके साथ ही लोगों से आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक प्रोसिजर से दूर रहने की गुजारिश करते हुए नैचुरल और हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने के लिए कहा है।
मल्लिका शेरावत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा- 'आप सभी को गुड मॉर्निंग। मैं अभी उठी और सोचा, मैं एक सेल्फी वीडियो बनाऊंगी और इसे आप सभी के साथ शेयर करूंगी। मैंने कोई फिल्टर इस्तेमाल नहीं किया है, मैंने कोई मेकअप नहीं किया है... मैंने अभी तक अपने बालों को ब्रश भी नहीं किया है। ये पहली चीज है, जो मैं कर रही हूं।'
वह आगे कहती हैं- 'मैं ये वीडियो आपके साथ इसलिए शेयर कर रही हूं, ताकि हम सब मिलकर बोटॉक्स को ना कह सकें, आर्टिफिशियल कॉस्मेटिक फिलर्स को ना कह सकें और लाइफ को हां कह सकें। हेल्दी लाइफ जीने के तरीके को हां कह सकें... लव यू।'
बता दें कि शेफाली की मौत के कारण की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। मुंबई पुलिस के अनुसार उनका पोस्टमार्टम किया गया है और उनकी मौत के कारण के बारे में राय सुरक्षित रखी गई है। हालांकि, उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि शेफाली कई साल से एंटी-एजिंग दवाइयां ले रही थीं। जब उनकी मौत की जांच चल रही थी तब पुलिस को उनके मुंबई स्थित घर से दवाओं के दो डिब्बे मिले। शेफाली ने मौत के दिन बासी खाना खाया था और बाद में एंटी-एजिंग दवाइयां ली थीं। डॉकटरों का संदेह है कि एक्ट्रेस को सेल्फ-मेडिकेशन के कारण कार्डियक अरेस्ट आया होगा।