कंट्रोवर्सी के बाद Ashish Chanchlani का पहला वीडियो आया सामने, आंखों में आंसू और चेहरे पर दिखा दर्द

Monday, Mar 03, 2025-06:45 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की वजह से कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स मुश्किलों में फंस गए हैं। रणवीर अल्लाहबादिया की एक गलत टिप्पणी ने सभी को परेशान कर दिया है, और अब सभी के काम रुक गए हैं, साथ ही कानूनी मामले भी चल रहे हैं। इस विवाद में आशीष चंचलानी भी बिना किसी गलती के शामिल हो गए थे।

आशीष चंचलानी का पहला रिएक्शन

आशीष चंचलानी रणवीर अल्लाहबादिया के साथ समय रैना के शो पर जज बने थे, जिसके बाद उनके खिलाफ भी एक्शन लिया गया। अब तक आशीष ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इस वीडियो में आशीष चंचलानी काफी भावुक नजर आ रहे हैं, और उनका चेहरा उनकी तकलीफ को बयां कर रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Ashish Chanchlani (@ashishchanchlani)

आशीष चंचलानी की भावुक बातें

आशीष ने वीडियो में कहा, 'हैलो दोस्तों, कैसे हो आप लोग? मैं जानता हूं, आपने मुझे बहुत मैसेज किए हैं। मैंने सोचा था कि स्टोरी पर आकर आपसे बात करूंगा, लेकिन स्टोरी शुरू हुई तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं? हम हालातों से लड़ेंगे, मुश्किल वक्त देख चुके हैं, कुछ नया सीखेंगे। मैं सिर्फ आपसे एक रिक्वेस्ट करता हूं, कि आप मेरी फैमिली और मुझे अपनी दुआओं में रखें।'

आंसू कंट्रोल करते हुए आशीष ने कही ये बात

आशीष ने आगे कहा, 'जब भी हम वापस आएं, मैं वापस आऊं, काम थोड़ा इधर-उधर हो गया है, लेकिन जब भी हम वापस आएं, आप लोग सपोर्ट करना। हम कड़ी मेहनत करेंगे, मैं कड़ी मेहनत करूंगा, और हमेशा हार्ड वर्क करता रहूंगा। बस ध्यान रखना, सब लोग अपना ख्याल रखें।' इस वीडियो में ऐसा लगा जैसे आशीष अपने आंसू कंट्रोल कर रहे हैं, और किसी भी वक्त वह रो सकते थे। उनका यह भावुक वीडियो देखकर फैंस भी काफी चिंतित हो गए हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News