''बॉर्डर 2'' के लिए अहान शेट्टी ने घटाया अपना 5Kg वजन, बोले- यह आसान नहीं था, इसके लिए...
Wednesday, Dec 24, 2025-03:01 PM (IST)
मुंबई. एक्टर अहान शेट्टी इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म में अपनी दमदार छाप छोड़ने के लिए अहान जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना 5 किलो वजन घटाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने किरदार के लिए अन्य तैयारियों का भी खुलासा किया।
अहान शेट्टी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, 'मैं 'बॉर्डर 2' में एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभा रहा हूं। इस भूमिका के लिए मुझे ऐसी बॉडी चाहिए थी, जो ताकतवर होने के साथ-साथ फुर्तीली और जंग के लिए तैयार लगे। इस लुक को पाने के लिए मैंने लगभग 5 किलो वजन कम किया। लेकिन, यह वजन घटाना आसान नहीं था। इसके लिए एक सही डाइट स्ट्रेटजी अपनानी पड़ी।'
उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी डाइट में ऐसा खाना चुना, जिससे शरीर को भरपूर एनर्जी मिले और मसल्स को भी मजबूती मिले। इसके लिए प्रोटीन और हेल्दी फैट पर ज्यादा ध्यान दिया। साथ ही कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम की ताकि शरीर की चर्बी धीरे-धीरे कम हो सके। मेरा मकसद सिर्फ पतला दिखना नहीं था, बल्कि एक ऐसे सैनिक जैसा शरीर बनाना था, जो हर समय एक्टिव और तैयार नजर आए।'
अहान ने कहा, 'इस तैयारी में अनुशासन सबसे अहम था। मेरा खाना ट्रेनिंग और शूटिंग के समय के हिसाब से तय होता था। शूटिंग के दौरान मैंने कोई भी चीट डे मील नहीं लिया। एक सैनिक की जिंदगी में लापरवाही की कोई जगह नहीं होती और मैं यही सच्चाई पर्दे पर दिखाना चाहता हूं। मेरा मानना है कि जब कलाकार खुद उस अनुशासन को अपनाता है, तभी किरदार में सच्चाई नजर आती है।'
फिल्म की शूटिंग के अनुभव को लेकर एक्टर ने कहा, ''बॉर्डर 2' की शूटिंग पुणे के नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में हुई। यह जगह मेरे लिए एक तरह से सीखने का एक बड़ा मौका था। असली सैन्य संस्थान में रहकर ट्रेनिंग और शूटिंग करना शारीरिक रूप से काफी थकाने वाला था, लेकिन मानसिक रूप से यह एक्सपीरियंस मुझे मजबूत बना रहा था। वहां का अनुशासन, दिनचर्या और माहौल मेरे अभिनय में गहराई लाने में मददगार साबित हुआ।'
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें, 'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अहान शेट्टी के अलावा वरुण धवन, सनी देओल और दिलजीत दोसांझ जैसे सेलेब्स नजर आएंगे।
