''आप जल्द मर जाएं और हम आपका अंतिम संस्कार देखें'' टीवी की ''पाखी'' को ट्रोल्स ने दी बद्दूआ

Tuesday, Mar 12, 2024-04:20 PM (IST)

मुंबई: टीवी की 'पाखी' यानि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने हाल ही में विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 17' में एंट्री की थी। शो में वह अपने पति नील भट्ट के साथ नजर आईं थीं। शो में ऐश्वर्या और नील की खट्टी-मीठी लड़ाई ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ऐश्वर्या शर्मा को इस शो के बाद से ही पति को कंट्रोल करने का टैग मिल गया था।उस वक्त एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर ट्रोलर्स ने ऐश्वर्या पर हमला बोला।

PunjabKesari

 

इस बार ट्रोल्स ने अपनी सारी हदें पार कर एक्ट्रेस को मौत की बद्दुआ दे दी। दरअसल,  नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को उनके फैंस ने कुछ तोहफे भेजे थे। ऐश्वर्या ने फैंस के गिफ्ट वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था-'मैं फैंस से अनुरोध करना चाहती हूं कि प्लीज हमें गिफ्ट्स ना भेजें, इन सब चीजों पर आप पैसे खर्च ना करें। आपका प्यार ही हमारे लिए काफी है।' 

PunjabKesari

 

 इस पोस्ट पर एक यूजर ने सारी हदें पार करते हुए लिखा-'ना तो ये शब्द आपके हैं और ना ही ये मैसेज आपने खुद लिखा है। आप एक चोर हैं और आप सब कुछ चुरा लेतीं हैं, यहां तक कि दूसरों के शब्द भी। आप एक गंदी और घटिया औरत हो।हम दुआ करते हैं कि आप जल्द ही मर जाएं और हम आपका अंतिम संस्कार देखें।'

PunjabKesari

 

इस हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा-'मैं नहीं जानती कि आप किसके बारे में बात कर रहे हैं। हमें हमारे फैंस जो हमारे लिए हमारा परिवार बन गए हैं, हर हफ्ते गिफ्ट्स भेजते रहते हैं।यह आपको बुरा महसूस कराने के बारे में नहीं है, आप मुझे बद्दुआ दे सकते हैं लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि आपको खुशी मिल रही होगी, भगवान आपका भला करें।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News