अजित कुमार की ''विदमुयार्ची'' ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड, रिलीज से पहले ही बनी ब्लॉकबस्टर

Thursday, Feb 06, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई. तृषा कृष्णन, रेजिना कैसंड्रा, अर्जुन सरजा और अजीत कुमार स्टारर फिल्म 'विदमुयार्ची' आज, 6 फरवरी को रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही इसने तहलका मचा दिया है। फिल्म ने प्री-सेल्स में शानदार आंकड़े हासिल किए हैं। 'विदमुयार्ची' की एडवांस बुकिंग ने तो एक नया इतिहास रच दिया है और इसने एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

 PunjabKesari


फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी काफी चौंका देने वाले हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार को प्री-सेल्स में 28.75 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें से 20.75 करोड़ रुपये घरेलू बाजार से आए हैं और 925,000 अमेरिकी डॉलर विदेशों से जुटाए गए हैं। इस कलेक्शन को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले दिन दुनियाभर में 55 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सकती है।

 

सैक्निल्क  के अनुसार, गुरुवार 6 फरवरी को फिल्म के पहले दिन के लिए 7,15,631 टिकट पहले ही बिक चुके थे, जो एक नई उपलब्धि है। 
'विदमुयार्ची' ने बनाया नया रिकॉर्ड

माना जा सकता है कि मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित फिल्म 'विदमुयार्ची' बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता हासिल करेगी।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News