अनंत की पदयात्रा के बीच तिरुमाला मंदिर पहुंचे बड़े भाई आकाश अंबानी, गाय को खिलाया चारा, पारंपरिक पोशाक में की पूजा
Thursday, Apr 03, 2025-01:56 PM (IST)

मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की फैमिली भगवान में गहरी आस्था रखती है और अक्सर मंदिरों और तीर्थस्थलों पर यात्रा करती नजर आती है। इन दिनों अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी द्वारका तक अपनी 140 किमी की पदयात्रा पर निकले हैं, जो उन्होंने 28 मार्च को जामनगर से शुरू की थी। वहीं, अनंत के बाद अब उनके बड़े भाई आकाश अंबानी भी धार्मिक यात्रा पर निकल गए हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे ने तिरुमाला मंदिर का दौरा किया, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने हाल ही में आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बाला जी मंदिर के दर्शन किए, जहां वह पारंपरिक पोशाक पहनकर पूजा-अर्चना करते दिखे और अनुष्ठानों में हिस्सा लेते नजर आए। इसके बाद, उन्होंने गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा की, जो हिंदू धर्म में एक पवित्र कार्य माना जाता है। आकाश अंबानी को मंदिर के पुजारियों से आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ, और उन्हें श्रीवारी तीर्थ प्रसादम और रेशमी शॉल भेंट की गई।
यह पहली बार नहीं है जब आकाश अंबानी ने धार्मिक स्थानों का दौरा किया हो। इससे पहले, वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ मेले में भी शामिल हुए थे। इस दौरान, उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया, और इस अवसर पर उनके साथ अंबानी परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
अनंत अंबानी का उद्देश्य
वहीं, दूसरी ओर पदयात्रा कर रहे अनंत अंबानी का उद्देश्य न केवल धार्मिक स्थल तक पहुंचना है, बल्कि यह यात्रा एक आंतरिक शांति की तलाश और आत्मिक उत्थान की भी प्रतीक है।