''30-30 CCTV लगा देते हो और सोचते.. आकाशदीप ने सैफ-करीना पर कसा तंज,कहा-21 करोड़ फीस लेने वाली एक्ट्रेस ड्राइवर नहीं..

Tuesday, Feb 04, 2025-12:32 PM (IST)

मुंबई. एक्टर सैफ अली खान पिछले महीने खुद पर हुए हमले को लेकर काफी चर्चा में आए थे। उन पर 15 जनवरी की रात को घर घुसे चोर ने चाकू से कई वार किए थे, जिससे वह बुरी घायल हो गए थे। हमले के तुरंत बाद ऑटो चालक ने सैफ को अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टर्स ने उनका पूरा इलाज किया और अब वो पूरी तरह ठीक हैं। इसी बीच अब इस हमले को लेकर एक्टर आकाशदीप साबिर और उनकी पत्नी शीबा ने करीना कपूर और सैफ अली खान पर तंज कसा है। 

PunjabKesari

हाल ही में एक इंटरव्यू में आकाशदीप और शीबा ने एक्टर और एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फीस पर बात की। उन्होंने दावा किया कि लोग अल्लू अर्जुन की वजह से 'पुष्पा' देखने थिएटर्स गए थे। रश्मिका मंदाना की वजह से नहीं। फीस पर बात करते-करते आकाशदीप ने करीना कपूर पर तंज कस दिया।


आकाशदीप ने कहा, "यही कारण है कि 21 करोड़ रुपये की फीस लेने वालीं करीना कपूर अपने घर के बाहर चौकीदार नहीं रख पा रही हैं। जब आप उन्हें 100 करोड़ रुपये देंगे तब शायद वो चौकीदार और ड्राइवर रखेंगी।" इसके बाद आकाशदीप हंसने लगे। हंसते-हंसते आकाशदीप बोले, "ऑटो! हा हा हा हा।" 

PunjabKesari

 

आकाशदीप ने बताया, "मैंने टीवी में जो डिबेट होती हैं न, उनमें सैफ और करीना का साइड लिया था। हालांकि, मेरे पास दो बातों का कोई जवाब नहीं था। पहला 'घर के बाहर कोई सुरक्षा गार्ड क्यों नहीं था?' आप 30-30 सीसीटीवी लगा देते हो और सोचते हो कि बिल्डिंग सेफ है। सीसीटीवी थोड़ी रोकेगा किसी को। सीसीटीवी तो सिर्फ क्राइम की गुत्थी सुलझाने के काम आता है। क्राइम को रोकने के नहीं।"

 

आकाशदीप ने आगे कहा, "दूसरा सवाल था, 'उनके पास रात में कोई ड्राइवर क्यों नहीं था?' मुंबई के घरों की यही दिक्कत है। वहां नाइट-ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के सोने के लिए जगह नहीं होती है।" इसके बाद, आकाशदीप ने कहा, "उन्होंने बहुत कुछ झेल है। मुझे लगता है कि हमें उन्हें ठीक होने का समय देना चाहिए। मीडिया बिना बात का मुद्दा बना रहा है।"

याद दिला दें, जब सैफ अली खान पर हमला हुआ था तो इसके बाद   सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अपने ड्राइवर के साथ गाड़ी के बजाए ऑटो में हॉस्पिटल गए थे। इसी को लेकर अब आकाशदीप एक्ट्रेस करीना और सैफ पर तंज कसते नजर आए।


 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News