अक्षरा सिंह ने शेयर की छठ पूजा से पहले की झलक — हरी साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत
Thursday, Oct 23, 2025-11:48 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का: भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने पारंपरिक अंदाज़ से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हरी साड़ी, हाथों में रची मेंहदी, बालों में गजरा और चेहरे पर सादगी भरी मुस्कान — इस देसी लुक में अक्षरा किसी सुहागन से कम नहीं लग रहीं। दिवाली के तुरंत बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर कीं, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं।
अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे बेहद खूबसूरत और पारंपरिक लुक में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ग्रीन कलर की हेवी डिजाइनर साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने प्लेन ब्लाउज और गोल्डन जरी वाले बॉर्डर के साथ पेयर किया है। उनकी साड़ी पर की गई बारीक कारीगरी उनके लुक को और भी रॉयल बना रही है।
इस पारंपरिक लुक को अक्षरा ने हैवी गोल्ड ज्वेलरी से पूरा किया है। गले में खूबसूरत नेकलेस, कानों में झुमके और मांग टीका उनके लुक में शाही टच दे रहे हैं। उन्होंने सॉफ्ट मेकअप, हल्का ब्लश, आईलाइनर, और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को बहुत ही एलीगेंट रखा है।
उनके बालों में गजरा सजा हुआ है, जो छठ पर्व की पारंपरिक भावना को बखूबी दर्शाता है। अक्षरा ने अपनी पोस्ट में लिखा — “छठ वाइब्स”, जिससे उनके इस लुक का त्योहार से जुड़ाव साफ झलकता है।
इन तस्वीरों में अक्षरा सिंह ने अपने हाथों पर रची मेंहदी को भी फ्लॉन्ट किया है। सुहागन के इस पारंपरिक लुक में उनकी मुस्कान और सादगी फैंस के दिलों को जीत रही है।
अक्षरा की ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही हैं। कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं। हर कोई उनकी सादगी, मुस्कान और छठ से पहले के इस खूबसूरत लुक की तारीफ कर रहा है।