कोरोना नेगेटिव होते ही पत्नी संग अनंत-राधिका की पार्टी में पहुंचे अक्षय कुमार, लोग बोले- इतनी जल्दी कैसे ठीक हो गया?

Tuesday, Jul 16, 2024-11:11 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले एक्टर अक्षय कुमार कोरोना पोजिटिव हो गए थे, जिसके कारण वह उनकी वेडिंग अटेंड नहीं कर पाए। हालांकि, महज कुछ दिनों बाद ही उनका कोरोना नेगेटिव हो गया और ठीक होते ही वह अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना संग राधिका-अनंत को शादी की शुभकामनाएं देने पहुंच गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
  
दरअसल, फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो शेयर किया है, जो अनंत-राधिका के घर 15 जुलाई को हुई पार्टी का है। इस पार्टी में अक्षय ने क्रीम रंग का आइवरी बंद गला कुर्ता-पैजामा पहने दिखाई दिए तो वहीं उनकी पत्नी व एक्ट्रेस मैचिंग गाउन में एक्टर संग ट्विनिंग करती नजर आईं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

इस वीडियो को देखने के बाद लोग अक्षय कुमार को इवेंट में जाने के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि इतनी जल्दी कोरोना कैसे ठीक हो गया। तो कोई कह रहा है कि बिना मास्क के वह कैसे वहां पहुंच गए। 

 


वहीं, काम की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों हालिया रिलीज हुई फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में हैं, जिसके प्रमोशन के दौरान ही वह कोरोना पॉजिटिव हुए थे। हालांकि एक्टर की ये फिल्म पर्दे पर खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। दर्शकों की इसे मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News