''स्काई फोर्स'' को लेकर बोले अक्षय कुमार- यह सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी
Friday, Jan 24, 2025-02:36 PM (IST)
मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इस वक्त अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी बीच अपनी फिल्म को लेकर अक्षय कुमार ने कहा है कि उनकी फिल्म स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म स्काईफोर्स से अपने किरदार में अपनी एक नई तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, मैं 150 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन ये सच्ची कहानी पर आधारित है। ऐसी कहानियों में बहुत ताकत होती है और इससे भी बढ़कर, एयरफोर्स ऑफिस की वर्दी में पहनना इनक्रेडिबल है। स्काई फोर्स सम्मान, साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी है जिसे जरूर शेयर किया जाना चाहिये।
वीर पहाड़िया फिल्म स्काईफोर्स के जरिए अपना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है। स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। यह फिल्म आज पर्दे पर रिलीज हुई है।