मैं, मेरे अपने और खुशियां...जिंदगी के बेस्ट लम्हें जी रही हैं ट्विकल खन्ना, सासू मां और बच्चों संग क्वालिटी टाइम बिताते दिखे अक्षय कुमार
Saturday, Mar 29, 2025-04:18 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन दिनों ट्विंकल अपनी जिंदगी के बेस्ट लम्हें जी रही हैं। इन तस्वीरों में ट्विंकल खन्ना फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। तस्वीरों में अक्षय कुमार भी बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिवार के साथ मस्ती करत रहे हैं।
ट्विंकल ने पार्क से अक्षय कुमार और अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अक्षय कुमार अपनी बेटी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में अक्षय हरे-भरे बगीचे में अपने परिवार के पालतू जानवर के साथ घुलते-मिलते नजर आ रहे है। आरामदायक शर्ट और पजामा पहने ट्विंकल जमीन पर बैठी थीं और अपनी मां के साथ दिल खोलकर बातें कर रही थीं। सनसेट की खूबसूरत सीनरी भी इन तस्वीरों में देखने को मिली हैं।
ट्विंकल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'धरती का एक छोटा सा टुकड़ा और कुछ लोग जिन्हें मैं अपना कह सकती हूं। खुशी अपने आसान रूप में आपको सबसे ज़्यादा खुशी किससे मिलती है?'
काम की बात करें तो बता दें कि अक्षय कुमार बहुत जल्द फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में नजर आने वाले हैं जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया। फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे और एक्टर आर माधवन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है।