हिंदू वेडिंग के बाद ''अलादीन'' की एक्टर मेना मसूद ने लेडी लव संग रचाई क्रिश्चन वेडिंग, व्हाइट गाउन में हसीन लगी दुल्हनिया

Tuesday, Sep 02, 2025-03:21 PM (IST)

लंदन: 'अलादीन' की एक्टर मेना मसूद ने इसी जुलाई में इटली में एमिली शाह से शादी की हालांकि कपल ने 31 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के ज़रिए अपनी शादी की घोषणा की। दोनों की संस्कृतियों को सम्मान देने के लिए कपल ने इटली में मल्टीकल्चरल वेडिंग होस्ट की।

PunjabKesari

 

 

शादी की शुरुआत हिंदू रीति-रिवाजों से हुई, जिसके बाद एक खूबसूरत क्रिश्चियन सेरेमनी भी हुई। वहीं अब कपल की क्रिश्चिन वेडिंग की तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय इंटरनेट पर छाईं हैं। 

PunjabKesari

 

इस समारोह को टोरंटो से आए उनके बचपन के पादरी फादर पिशॉय ने संपन्न कराया।व्हाइट वेडिंग के लिए एक्टर ने कस्टम ज़ेग्ना टक्सीडो, क्रिश्चियन लूबोटिन के जूते और ऑडेमार्स पिगुएट रॉयल ओक घड़ी पहनी।

PunjabKesari

वहीं दुल्हन नेकस्टम-निर्मित लिही हॉड गाउन पहना जिसके साथ एक लंबा घूंघट लिया था। वहीं दुल्हनिया ने लूबोटिन लेस ब्राइडल हील्स और अपनी दादी का डायमंड टेनिस ब्रेसलेट से लुक को पूरा किया। 

PunjabKesari

 

काम की बात करें त मासूद ने 2019 की डिज़्नी क्लासिक ‘अलादीन’ की लाइव एडाप्टेशन से शोहरत हासिल की थी। हाल ही में वे ‘Wish You Were Here’ में नज़र आए थे और अब उनके पास ‘Tecie’ प्रोजेक्ट भी है।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News