लेडी लव संग ''अलादीन'' एक्टर मेना मसूद ने लिए सात वचन, घूंघट ओढ़ लाल जोड़े में दुल्हनिया ने मंडप में ली एंट्री
Monday, Sep 01, 2025-02:17 PM (IST)

मुंबई: टस्कनी की वादियों में इस समय प्यार का जादू छाया है। हों भी क्यों ना आखिर अलादीन स्टार मीना मसूद ने जंगल क्राई एक्ट्रेस एमिली शाह से इटली में सपनों की वेडिंग की। सुनहरी अंगूर की बेलों के बीच, रोमांटिक वचनों और परियों की दुनिया की तरह खूबसूरत पलों से सजा यह शादी का दिन किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहा था।तस्वीरें साफ बयां करती हैं कि यह शादी कितनी जादुई और खास रही।
चार साल के रिश्ते और 2023 में हुई सगाई के बाद इस वीकेंड कपल ने शादी रचाई। मीना का परिवार मिस्र से कनाडा तब शिफ्ट हुआ था जब वह सिर्फ तीन साल के थे। वहीं एमिली का जन्म एक गुजराती पिता और अमेरिकी मां से हुआ। दोनों की संस्कृतियों को सम्मान देने के लिए कपल ने इटली में मल्टीकल्चरल वेडिंग होस्ट की।
शादी की शुरुआत हिंदू रीति-रिवाजों से हुई, जिसके बाद एक खूबसूरत क्रिश्चियन सेरेमनी भी हुई। हिंदू वेडिंग में लुक की बात करें तो दुल्हन ने कस्टम-निर्मित लाल अर्पिता मेहता साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने मैचिंग कॉर्सेट ब्लाउज़ और डोल्से वीटा की सिल्वर किटन हील्स के साथ पेयर किया।
अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए शाह ने अपने बालों को वॉल्यूमिनस वेव्स में स्टाइल कराया जिसे सेनाडा सेका ने तैयार किया था। उनके मेकअप आर्टिस्ट और करीबी दोस्त ऑस्टिन राइड ने उन्हें मॉव आईशैडो और काजल-लाइन आईज़ के साथ ग्लैम टच दिया। वहीं मसूद ने मनीष मल्होत्रा की आइवरी और सिल्वर शेरवानी पहनी। इसके उन्होंने सानजनी के नेकलेस, मार्क नोलन शूज़ और एक Rolex Hulk घड़ी के साथ स्टाइल किया।
मेना और एमली साल 2018 में लॉस एंजेल्स के एक आर्टिस्ट-डेटिंग ऐप पर मिला था और लगभग एक साल बाद उनका रिश्ता आगे बढ़ा।