27 की उम्र में अलाया ने खुद की कमाई से खरीदा आलीशान बंगला, वीडियो में फैंस को दिखाया घर का कोना कोना

Tuesday, Jan 14, 2025-02:28 PM (IST)

PunjabKesariमुंबई. एक्ट्रेस पूजा बेदी की एक्ट्रेस बेटी अलाया एफ ने छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में अपना काफी नाम कमा रही हैं। वहीं, अब हाल ही में अलाया ने 27 की उम्र में अपना खुद का आलीशान घर खरीद लिया है। इस घर की खास झलक शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को होम टूर करवाया है।

PunjabKesari

अलाया एफ ने अपने कुत्ते एमजे के साथ अपने ड्रीम होम का हर कोना-कोना फैंस को दिखाया है। एक्ट्रेस ने अपने घर को बेहद शानदार तरीके से बनवाया है। 
अलाया ने अपने घर के इंटीरियर का चयन खुद किया है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। उनके लिविंग रूम की एक तरफ की दीवार पर कलरफुल डिजाइन किया गया है। यहां एक यू शेप में सोफा सेट भी है जो सफेद कलर का है। अलाया ने बताया कि उन्हें एक यू शेप का ही सोफा चाहिए था ताकि सभी लोग उनके घर में आकर आराम से एकसाथ बैठ सके।

PunjabKesari
 
इसके बाद अलाया ने अपने घर का वो कोना दिखाया जिसे वो अपना सबसे पसंदीदा बताती हैं।उन्होंने अपने अवॉर्ड्स के लिए घर में अलग से जगह बनाई। उन्होंने इन अवॉर्ड्स के साथ अपनी बनाई हुई पेंटिंग भी लगाई। 

PunjabKesari


इसके बाद अलाया ने अपने बेडरूम का टूर भी दिया जहां उन्होंने अपनी डायरी भी दिखाई जिसमें वो अपने दिल की बातें लिखा करती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनके घर में जितना भी फर्नीचर है वो सब उनके पिता के फर्नीचर स्टोर से ही आया है.

  PunjabKesari


अलाया के घर में उनका एक मेकअप रूम भी है जिसे वो ग्लैम रूम कहती हैं।
इसके साथ ही अलाया एफ ने खुलासा किया कि वो चंडीगढ़ में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जब उन्हें इस घर का पता चला। उन्होंने कहा कि उनका घर अच्छी जगह पर बना हुआ है जिसके कारण उन्होंने इसे खरीदने में देरी नहीं की। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News