27 की उम्र में अलाया ने खुद की कमाई से खरीदा आलीशान बंगला, वीडियो में फैंस को दिखाया घर का कोना कोना
Tuesday, Jan 14, 2025-02:28 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस पूजा बेदी की एक्ट्रेस बेटी अलाया एफ ने छोटी सी उम्र में बॉलीवुड में अपना काफी नाम कमा रही हैं। वहीं, अब हाल ही में अलाया ने 27 की उम्र में अपना खुद का आलीशान घर खरीद लिया है। इस घर की खास झलक शेयर कर एक्ट्रेस ने फैंस को होम टूर करवाया है।
अलाया एफ ने अपने कुत्ते एमजे के साथ अपने ड्रीम होम का हर कोना-कोना फैंस को दिखाया है। एक्ट्रेस ने अपने घर को बेहद शानदार तरीके से बनवाया है।
अलाया ने अपने घर के इंटीरियर का चयन खुद किया है जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है। उनके लिविंग रूम की एक तरफ की दीवार पर कलरफुल डिजाइन किया गया है। यहां एक यू शेप में सोफा सेट भी है जो सफेद कलर का है। अलाया ने बताया कि उन्हें एक यू शेप का ही सोफा चाहिए था ताकि सभी लोग उनके घर में आकर आराम से एकसाथ बैठ सके।
इसके बाद अलाया ने अपने घर का वो कोना दिखाया जिसे वो अपना सबसे पसंदीदा बताती हैं।उन्होंने अपने अवॉर्ड्स के लिए घर में अलग से जगह बनाई। उन्होंने इन अवॉर्ड्स के साथ अपनी बनाई हुई पेंटिंग भी लगाई।
इसके बाद अलाया ने अपने बेडरूम का टूर भी दिया जहां उन्होंने अपनी डायरी भी दिखाई जिसमें वो अपने दिल की बातें लिखा करती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उनके घर में जितना भी फर्नीचर है वो सब उनके पिता के फर्नीचर स्टोर से ही आया है.
अलाया के घर में उनका एक मेकअप रूम भी है जिसे वो ग्लैम रूम कहती हैं।
इसके साथ ही अलाया एफ ने खुलासा किया कि वो चंडीगढ़ में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं जब उन्हें इस घर का पता चला। उन्होंने कहा कि उनका घर अच्छी जगह पर बना हुआ है जिसके कारण उन्होंने इसे खरीदने में देरी नहीं की।