बाल ठाकरे के पोते संग डिनर करने पहुंची आलया, ट्विनंग लुक में स्टाइलिश दिखा रयूमर्ड कपल
Tuesday, Jan 19, 2021-01:58 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। खबरें हैं कि आलया बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे को डेट कर रही हैं। आए दिन दोनों को एक साथ स्पाॅट किया जाता है। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधी है।
वहीं रिलेशनशिप की खबरों के बीच आलया को सोमवार ऐश्वर्य ठाकरे संग डिनर डेट पर स्पाॅट हुईं। इस दौरान आलया ब्लैक टी-शर्ट और स्किनफिट शाॅर्ट्स में कूल दिखीं। नो मेकअप लुक में वह बेहद खूबसूरत दिखीं।
लाइट मेकअप, हाफ ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं ऐश्वर्य ठाकरे भी ऑल ब्लैक लुक में दिखे। रेस्टोरेंट के बाहर आलया और ऐश्वर्य ठाकरे ने खई पोज दिए। दोनों इस दौरान काफी खुश दिखे। रयूमर्ड कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि अलाया फर्नीचरवाला ने नितिन कक्कड़ की फिल्म 'जवानी जानेमन' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में अलाया के साथ एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस तब्बू थे।