क्लासिकल डांस सीख रहीं है आलिया भट्‌ट

Monday, Jun 26, 2017-10:14 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म में बिजी है। इस फिल्म के लिए आलिया स्पेशली क्लासिकल डांस सीख रही हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर डांस प्रेक्टिस करते हुए एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें आलिया रेड कुर्ता पहने नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "डांस अवे ऑन अ रेनी डे।" खास बात यह है कि उनकी इस पोस्ट को 15 घंटे में पांच लाख से भी ज्यादा लाइक मिले हैं।

बता दें कि आलिया अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले अलग-अलग एक्टिविटी कर रही हैं। रिपोर्ट की मानें तो वे कुकिंग क्लास, पियानो और कथक सीख रही हैं। आलिया डांस सीखने के लिए प्रोफेशनल ट्रेनर की मदद ले रही हैं। इससे पहले आलिया ने हैड स्टैंड टेक्नीक भी सीखी थी। आलिया जल्द मेघना गुलजार की अगली फिल्म में नजर आएंगी। हरिंदर सिक्का की किताब 'कॉलिंग सहमत' पर बेस्ड इस फिल्म में आलिया विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News