जब Alia ने रणबीर कपूर की EX गर्लफ्रेंड्स को लेकर की थी टिप्पणी, कहा- ''मैं कौन सी कम हूं...''
Friday, Apr 14, 2023-02:01 PM (IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के एडोरेबल कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं। दोनों ने पिछले साल 14 अप्रैल को अपने घर वास्तु में ही एक इंटीमेट वेडिंग की थी, जहां उनके करीबी रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे। दोनों की लव स्टोरी पूरी तरह से फिल्मी है। तो आज चलिए इस खास मौके पर बताते हैं कि उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प बारें...
जब Alia ने रणबीर कपूर की EX गर्लफ्रेंड्स को लेकर की थी टिप्पणी
ये किस्सा है साल 2019 फिल्मफेयर के दौरान का जब आलिया से रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड्स को लेकर सवाल किया गया था। जवाब में आलिया ने कहा था कि 'इस बात से फर्क ही क्या पड़ता है? पास्ट हर किसी के लाइफ का हिस्सा होता है और मैं कौन सी किसी से कम हूं...'
बता दें कि आलिया से शादी से पहले रणबीर का नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। इनमें से दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ तो रणबीर का काफी सीरीयस रिलेशन भी रहा है। हालांकि, बीती सभी बातों को भूलकर अब अपनी दोनों एक्स के साथ रणबीर अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं।