नौवारी साड़ी, हाथों में गजरा, कोल्हापुरी चप्पल..मराठी मुलगी बन छाईं आलिया भट्ट, Wave Summit में बरपाया अपने ही हुस्न का जादू

Friday, May 02, 2025-01:16 PM (IST)

मुंबई. वेव समिट 2025 का आगाज हो चुका है। 30 अप्रैल 2025 को मुंबई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव समिट 2025 का भव्य उद्घाटन किया, जहां बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और इनोवेशन वर्ल्ड के दिग्गज शामिल हुए। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर समिट की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। इस समिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक खास पारंपरिक अवतार में नजर आईं, जो सबका दिल जीतती दिखीं। तो आइए डालते हैं एक नजर आलिया के लुक पर...
  

PunjabKesari
इस मौके के लिए आलिया भट्ट ने महाराष्ट्रियन स्टाइल की नौवारी साड़ी को चुना, जो भारतीय संस्कृति की सुंदरता और गरिमा को बखूबी दर्शा रही थी।

PunjabKesari

आलिया ने अपने लुक को बेहद क्लासिक और एलिगेंट अंदाज़ में पूरा किया। उन्होंने बालों का सुंदर सा बन (जुड़ा) बनाया, मेकअप को बेहद सटल रखा और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल पहनकर अपने लुक को और भी खास बना दिया।

PunjabKesari

उनका यह अंदाज़ न सिर्फ समिट में मौजूद लोगों को पसंद आया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहा जा रहा है।

PunjabKesari

 इस लुक की तस्वीरें आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें अब तक लाखों फैंस लाइक और शेयर कर चुके हैं।
 PunjabKesari


बता दें, इस समिट में आलिया भट्ट के अलावा हेमा मालिनी, मानुषी छिल्लर, मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और मिथुन दा जैसे सितारे अपनी अपीयरेंस से लोगों का ध्यान खींचते दिखे।

  PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News