रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छाईं आलिया भट्ट, फ्लोरल सिल्वर गाउन में बिखेरा हुस्न का जलवा
Saturday, Dec 09, 2023-01:45 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सऊदी अरब के जेद्दा में इस वक्त रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। गुरुवार को इस फेस्टिवल में आलिया भट्ट ने भी शिरकत की। फेस्टिवल में एंट्री करते ही एक्ट्रेस छा गई और सबकी नजरें उनके लुक पर अटक गईं। रेड कार्पेट पर आलिया सबको खूब इम्प्रेस करती दिखीं। वहीं, इस फेस्टिवल से अपनी ग्लैमरस तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान आलिया भट्ट ऑफ शोल्डर बैकलेस ड्रेस पहने नजर आईं। पफी स्लीव्स वाले फ्लोरल सिल्वर गाउन में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस दिखीं।
कान में गाउन से मैचिंग इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और मैसी बन से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है और कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं।
फैंस को आलिया का ये लुक खूब पसंद आ रहा है।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो आलिया भट्ट को आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था। अब वह जल्द ही 'जिगरा' में दिखाई देंगी।