बॉडीकॉन गाउन ड्रेस में आलिया का टोन्ड फिगर,''कपूर बहू'' का दिलकश अंदाज देख जल भुन गए बॉलीवुड वाले
Thursday, Sep 18, 2025-01:17 PM (IST)

मुंबई: आलिया भट्ट बाॅलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आलिया जहां भी जाती हैं अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में कपूर बहू आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्क्रीनिंग में पहुंची। आलिया ने पति रणबीर संग एंट्री की थी। इस दौरान आलिया व्हाइट ड्रेस में ग्लैमरस लगी।
इस स्क्रीनिंग के लुक की तस्वीरें आलिया ने इंस्टा पर शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। Gucci की इस व्हाइट बॉडीकॉन गाउन ड्रेस में आलिया का फिजिक बहुत ही टोन्ड लग रहा है।
गोल गले वाली पतले स्ट्रैप की गाउन ड्रेस में आलिया काफी बोल्ड और सुंदर लग रही थीं। ड्रेस के साथ वाला वाइट गोल्ड बेल्ट भी काफी क्लासी लग रहा था।सिंपल से गाउन का यूनिक साइड लुक बहुत ही क्लासिक लगा जो बाजू की तरफ से ये ड्रेस ओपन थी।
व्हाइट मोनोक्रोम ड्रेस के साथ गोल्डन एक्सेसरीज की स्टाइलिंग बहुत ही कमाल लग रही है। आलिया ने अपने लुक के साथ बहुत ही न्यूड और टैन्ड लुक वाला मेकअप रखा था।उनकी काजल स्मज वाली आखें और न्यूड लिप्स काफी सूट कर रहे थे।
ड्रेस के साथ आलिया ने गोल्डन हील्स पहनी थी और स्लीक बन लुक में क्लास एड कर रहा था। फैंस आलिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।