बॉडीकॉन गाउन ड्रेस में आलिया का टोन्ड फिगर,''कपूर बहू'' का दिलकश अंदाज देख जल भुन गए बॉलीवुड वाले

Thursday, Sep 18, 2025-01:17 PM (IST)

मुंबई: आलिया भट्ट बाॅलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। आलिया जहां भी जाती हैं अपने लुक्स से लोगों का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में कपूर बहू आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड स्क्रीनिंग में पहुंची। आलिया ने पति रणबीर संग एंट्री की थी। इस दौरान आलिया व्हाइट ड्रेस में ग्लैमरस लगी।

PunjabKesari

इस स्क्रीनिंग के लुक की तस्वीरें आलिया ने इंस्टा पर शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। Gucci की इस व्हाइट बॉडीकॉन गाउन ड्रेस में आलिया का फिजिक बहुत ही टोन्ड लग रहा है।

PunjabKesari

 

गोल गले वाली पतले स्ट्रैप की गाउन ड्रेस में आलिया काफी बोल्ड और सुंदर लग रही थीं। ड्रेस के साथ वाला वाइट गोल्ड बेल्ट भी काफी क्लासी लग रहा था।सिंपल से गाउन का यूनिक साइड लुक बहुत ही क्लासिक लगा जो बाजू की तरफ से ये ड्रेस ओपन थी।

PunjabKesari

व्हाइट मोनोक्रोम ड्रेस के साथ गोल्डन एक्सेसरीज की स्टाइलिंग बहुत ही कमाल लग रही है। आलिया ने अपने लुक के साथ बहुत ही न्यूड और टैन्ड लुक वाला मेकअप रखा था।उनकी काजल स्मज वाली आखें और न्यूड लिप्स काफी सूट कर रहे थे।

PunjabKesari

 

ड्रेस के साथ आलिया ने गोल्डन हील्स पहनी थी और स्लीक बन लुक में क्लास एड कर रहा था। फैंस आलिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News