''पुष्पा 2'' से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक आउट, हाथों में चूड़ियां..गले में नींबू माला..एक्टर का एकदम अलग देख दंग हुए लोग
Saturday, Apr 08, 2023-10:54 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म 'पुष्पा' से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक बार फिर फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं। बीते दिन उनकी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया। वहीं, अब इसके बाद एक्टर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसे देख लोग दंग रह गए। इसमे अल्लू का एक दम अलग लुक देखने को मिल रहा है, जिस पर लोग कमेंट कर अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सामने आए नए लुक में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने एकदम अलग लुक में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने हाथों में चूड़ियां, गले में नींबू माला और जूलरी पहनी हुई है और ब्लू कलर का मेकअप किया है। उनका ये लुक देवी मां से मिलता दिख रहा है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा- #Pushpa2TheRule शुरू!!!
No other top star could dare to release a transgender-like 1st look for a highly anticipated movie,but @alluarjun did it with style & confidence 🥵🔥 The boldness of the #PushpaRaj 1st look sets a new standard for daring in the film industry.History in the making 🔥#PushpaTheRule
— KARTHIK DP (@dp_karthik) April 7, 2023
फैंस अल्लू अर्जुन के इस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर कह रहे हैं, 'आइकन स्टार अल्लू अर्जुन इंडियन सिनेमा को अलग स्तर पर ले जा रहे हैं।'
We Are Living In AlluArjun Era 🔥
— Allu Prashanth 🪓 (@Alluprashanth9) April 7, 2023
Ni dedication ki Ni guts ki Annitiki Minchi ❤️
Ni Kasi ki salaam Anna 🙏🏼
Nik Fanism chestunanduku Em high istunnav Anna 🛐🛐#PushpaTheRule pic.twitter.com/An9UI78BRG
एक ने कमेंट कर लिखा, 'हम अल्लू अर्जुन के युग में हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'कोई और स्टार फर्स्ट लुक पोस्टर में ऐसे ट्रांसजेंडर लुक को लाने की हिम्मत नहीं कर सकता। खासकर तब जब, इतनी मचअवेटेड फिल्म हो। लेकिन अल्लू अर्जुन ने ये कर दिखाया। ऐसे ही कई यूजर्स ने भी फिल्म के पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।