अस्पताल में आंखों का यूं इलाज करवा रही हैं Jasmin, एक्ट्रेस का 24 घंटे ख्याल रख रहे बॉयफ्रेंड Aly Goni ने दिया अपडेट
Tuesday, Jul 23, 2024-10:43 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. जानी मानी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन इस वक्त काफी तकलीफ में हैं। बीते दिनों आईलेंस ने एक्ट्रेस की आंखों को बेहद नुक्सान पहुंचाया है, जिससे उन्हें दिखना बंद हो गया था और तेज दर्द भी हुआ। अब वह अस्पताल में अपनी आंखों का इलाज करवा रही हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके बॉयफ्रेंड व एक्टर अली गोनी उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर कर फैंस को भी सतर्क रहने की सलाह दी।
अब अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली में जैस्मिन अपनी आंखों का टेस्ट करवाती नजर आ रही हैं। तो दूसरी फोटो में उन्होंने अपने फैंस को लेंस से सावधान किया और लिखा- 'दोस्तों कृपया अपने लेंस का इस्तेमाल करने से पहले उन्हें चेक कर लें और अगर संभव हो तो उन्हें हटा दें। लेसिक करवाएं। अपनी आंखों का ख्याल रखें।'
एक्ट्रेस ने किया बॉयफ्रेंड का धन्यवाद
दरअसल, जब से जैस्मिन भसीन को आंखों की दिक्कत आई है, तब से उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। ऐसे में बीते दिन जैस्मिन ने एक पोस्ट शेयर कर अपने बॉयफ्रेंड की तारीफ की थी और अली के साथ एक वीडियो शेयर किया लिखा कि पिछले कुछ दिन वाकई बहुत मुश्किल थे। बहुत ज्यादा दर्द और बिना विजन के बहुत बुरा महसूस हो रहा था। बहुत सारा धन्यवाद अली गोनी। मेरे साथ सिर्फ 24 घंटे रहने के लिए ही नहीं, बल्कि मेरी आंखें बनने के लिए, मुझे हंसाने, दर्द भुलाने और हर मिनट मेरे लिए दुआ करने के लिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
20 दिन नहीं, 9 महीनों तक सड़ती रही पाक एक्ट्रेस Humaira Asghar की लाश, मौत मामले में पुलिस को अंदेशा
