रमजान में अली गोनी ने मुंडवाया सिर.. मक्का में किया उमरा, यूजर्स बोले-''टैटू हराम है''

Saturday, Mar 08, 2025-11:36 AM (IST)

मुंबई:रमजान का पाक महीना चल रहा है। मुस्लिम समुदाय के लिए यह महीना इबादत का है। वहीं रमजान के पाक महीने में  'ये है मोहब्बतें' से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अली गोनी मक्का में उमराह करने पहुंचे हैं। इस दौरान की उन्होंने तस्वीरें शेयर की जिन्हें देख  लोग चौंक गए हैं। दरअसल, वहां उन्होंने अपना सिर पूरी तरह से मुंडवा लिया है। जिस रूप में फैंस ने शायद ही पहले उन्हें कभी देखा था हालांकि सभी तारीफ कर रहे हैं।

PunjabKesari

पहली तस्वीर में तो वह सफेद लिबास में हैं और पुराने लुक में दिखाई दे रहे हैं। आंखों पर काला चश्मा भी पहने हैं। वहीं दूसरी फोटो में वह विक्ट्री साइन बना रहे हैं और चेहरे पर मास्क, आंखों पर चश्मा पहने हुए सेल्फी ले रहे हैं। इस दौरान उनके सिर पर बाल नहीं।  

PunjabKesari

अली ने अपनी इन दोनों फोटो के साथ कैप्शन लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह... रमजान के दौरान उमराह करना हज के बराबर है और पैगंबर मुहम्मद ने कहा मेरे साथ हज करने के बराबर है।' जहां कुछ फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोगों की नजर अली गोनी के टैटी पर पड़ी तो उन्होंने नसीहत दे दी।

PunjabKesari

यूजर ने नसीहत दी, 'भाई आप अपने शरीर पर से टैटी हटवा दीजिए प्लीज, ये सब हराम है।' एक ने लिखा- 'टैटू बना हुआ है भाई आपके हाथ पर। इसी हाल में आप नमाज और उमराह कर लेते हो। खुदा न करे इसी टैटू के साथ गुजर गए एक दिन तब आपका जनाजे की नमाज भी ऐसे ही होगी। इसे ठीक कर लीजिए हो सकता है कि मैं कहीं गलत हूं लेकिन इतना को पता है कि टैटू नहीं होना चाहिए।' एक ने कहा- 'सबसे पहले टैटू हटाओ।'
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News