स्टाइलिश लुक में Heart FM के बाहर स्पाॅट हुईं अमांडा होल्डन, क्राॅप टाॅप में हसीना ने फ्लाॅन्ट किए टोन्ड एब्स
Wednesday, May 08, 2024-06:06 PM (IST)
लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस अमांडा होल्डन अक्सर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती है। हसीना जब भी ही स्पाॅट होती हैं मीडिया उन्हें कैप्चर कर ही लेता है। हाल ही में इन अमांडा होल्डन को Heart FM के बाहर स्पाॅट किया गया।
इस दौरान अमांडा का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो अमांडा ग्रीन क्राॅप टाॅप और मैक्सी स्कर्ट में स्टाइलिश दिखीं।
क्राॅप टाॅप में हसीना अपने टोन्ड एब्स फ्लाॅन्ट करती दिखीं। इस दौरान अमांडा ने व्हाइट बैग और ओवरसाइज्ड शेड्स से लुक को पूरा किया। अमांड ने कैमरे को देख स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।