अमेजन ने James Bond के पोस्टर्स से की छेड़छाड़, भड़का लोगों का गुस्सा तो तुरंत किया ये काम
Tuesday, Oct 07, 2025-03:47 PM (IST)
मुंबई. हॉलीवुड की मशहूर जेम्स बॉन्ड फ्रेंचाइज़ी को लेकर हाल ही में एक विवाद सामने आया है। अमेज़न प्राइम वीडियो ने ब्रिटेन में अपनी वेबसाइट पर जेम्स बॉन्ड की क्लासिक फिल्मों के पोस्टर्स में एक बड़ा बदलाव किया है। इसमें 'डॉ. नो', 'गोल्डन आई' और 'अ व्यू टू अ किल' जैसी प्रसिद्ध फिल्मों के पोस्टर्स शामिल थे। लेकिन इन पोस्टर्स में बॉन्ड के हाथ से हमेशा के लिए पहचान बन चुकी बंदूक (गन) हटा दी गई या एडिट कर दी गई। हालांकि, यह बदलाव बॉन्ड फ्रैंचाइज़ी के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

फैंस और विशेषज्ञों का रिएक्शन
इंटरनेट पर यह पोस्टर्स सामने आते ही बॉन्ड के फैंस और हॉलीवुड पत्रकारों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। ब्रिटिश लेखक स्कॉट ने इसे संस्कृति के प्रतीक के साथ खिलवाड़ बताया, जबकि लेखक जॉन ए डग्लस ने सोशल मीडिया पर लिखा, “जेम्स बॉन्ड के सभी पोस्टर्स से बंदूकें हटा दी गई हैं। अगर आपको लगता है कि अमेज़न इस फ्रेंचाइज़ी को संभाल सकता है, तो एक बार फिर सोचिए।” कई फैंस ने इसे ‘अति-संवेदनशीलता’ का उदाहरण बताया और फ्रैंचाइज़ी के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करार दिया।
They photoshopped all the guns out of the James Bond movie thumbnails.
— John A. Douglas (@J0hnADouglas) October 3, 2025
Just in case you still had hope for Amazon being in charge of the franchise. pic.twitter.com/eeosPEPFnJ
जेम्स बॉन्ड डे पर विवाद भड़का
वहीं, यह विवाद उस समय और ज्यादा बढ़ गया जब 5 अक्टूबर को दुनियाभर में 'जेम्स बॉन्ड डे' मनाया जा रहा था। इस दिन बॉन्ड की विरासत और उसकी आइकॉनिक छवि का सम्मान किया जाता है। फैंस का कहना था कि अमेज़न ने इस दिन पर ही उनकी पहचान वाली छवियों से छेड़छाड़ कर दी।
अमेज़न ने तुरंत लिया कदम
फैंस के गुस्से और सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं के बाद अमेज़न ने सभी एडिटेड पोस्टर्स तुरंत हटा दिए और उनकी जगह असली फिल्म स्टिल्स लगा दिए। हालांकि, कंपनी की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।
